देवरिया : लार थाना क्षेत्र के रोपन छपरा के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में हर वर्ष बरसात के मौसम में जल जमा हो जाने के कारण अध्यापकों तथा छात्र छात्राओं को पानी हेलते हुए काफी मशक्कत के साथ विद्यालय पहुंचते हैं आपको बता दें कि इस समय तो विद्यालय पर छात्र-छात्राओं का जाना नहीं है सिर्फ अध्यापक ही अपनी ड्यूटी कर रहे हैं वरना बच्चों के लिए तो और दुश्वारियां हो जाती।यहां विद्यालय का कोई अपना सड़क नहीं दिखता।इस गांव में हर वर्ष माह जनवरी में प्रदेश के बड़े-बड़े नेता तथा आला अधिकारियों का भीआना जाना लगा रहता है लेकिन सड़क के बारे में किसी जिम्मेदार की नजर नहीं पड़ता। इस तरह मशहूर गांव के सरकारी स्कूल का दशा ऐसा है तो और गांवों की विद्यालयों के सड़क की दसा क्या हो सकता है। इस तरह की समस्या बहुत से प्राथमिक विद्यालयों में होगी। सरकार को इस तरह के विद्यालयों के सड़कों को चिन्हित कर वहां अच्छी सड़कों का निर्माण कराने चाहिए ताकि विद्यालय में आने जाने जाने में किसी को कोई परेशानी ना हो। उच्च प्राथमिक विद्यालय रोपन छपरा के प्रधानाध्यापक श्री ईश्वर चंद ने बताया कि हम और हमारे स्टाफ 200 मीटर पानी हेल करके विद्यालय पहुंचते हैं इस सड़क की शिकायत ग्राम प्रधान को किए हैं परंतु कोई रुचि नहीं ले रहे हैं।