देवरिया :बनकटा थाना क्षेत्र के बतरौली गाँव मे काम राशन देने पे ग्रामीणों ने किया हंगामा !

27 JUL 2020
126  
0

रिपोर्ट :राजेश तिवारी संवाददाता 

देवरिया (उत्तर प्रदेश):बनकटा स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम सभा बतरौली के कोटेदार द्वारा दो दिनों से राशन वितरण किया जा रहा है। कम राशन देने पर ग्रामीणों ने आपत्ति की तो कोटेदार मारपीट पर उतारू हो गया। जिसे लेकर ग्रामीणो ने हंगामा किया।शनिवार को गांव के ही बाल्मीकि पुत्र रामजी गुप्ता राशन लेने गए तो कोटेदार ने कम राशन दिया विरोध करने पर कोटेदार दुखन्ति के पुत्र अच्छे लाल द्वारा मार पीट की गई। कोटेदार द्वारा किये गए दुर्व्यवहार से अन्य ग्रामीण आक्रोशित हो गए और कोटेदार के विरुद्ध बड़ी संख्या में गांव के प्राइमरी स्कूल में जमा होकर प्रदर्शन करने लगे।ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार का पुत्र कहता है कि विभाग में मेरी बहुत पकड़ है मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।पूर्ति निरीक्षक अख्तर सगीर ने इस बाबत बताया कि पहले भी कार्यवाई की गई है।शिकायत पर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी!


leave a comment