राजेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया :खुखुन्दू इन दिनों वे लगातार बरसात के कारण 25 वर्ष बाद खुखुन्दू का गांव का भटहर टोला पानी में डूब गया है। आम लोगों की सहमति से पाने को काटा गया किसी तरह से पानी बाहर हुआ है। इस मोहल्ले का प्राथमिक विद्यालय चारों तरफ से 2 फुट पानी में डूबा हुआ है। जहां विशेष परिस्थितियों में इस मोहल्ले के लोग आश्रय लेते हैं अब इस मोहल्ले में आश्रय के लिए प्राथमिक विद्यालय भी जगह नहीं है। शिक्षकों को रोजाना ड्यूटी करना है तो पानी में अपने पैर का जूता निकालकर पॉइंट मोड़ कर जाते हैं l यह दुर्दशा 25 वर्ष बाद इस मोहल्ले को दिखाई दे रहा है। 25 वर्ष पहले ही ऐसी घनघोर लगातार तीन महीने तक बारिश हुआ था, अब पूरा मोहल्ला मैरूण्न बन गया है।यह हालात देखकर लोग पुरानी कहानी को कहावत के रूप में कह रहे हैं, देश और समाज इतना तरक्की कर गया है बावजूद प्रकृति की लीला के आगे सब विवश है। जल निकासी के लिए ग्राम प्रधान पति संदेश यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य लियाकत अहमद, स्थानीय समाजसेवी वयोवृद्ध जोगेंद्र राय, रामाधार यादव, रामाशीष यादव, राम बहादुर यादव, विश्वकर्मा प्रसाद, इसराफिल अंसारी, उमेश राय, दिना शंकर यादव आदि ने कड़ी मेहनत से पानी को निकालने की व्यवस्था बनाई है। बावजूद पानी अभी बाहर नहीं जा रहा है, डर इस बात का सत्ता रहा है कि और अब अगर बारिश हुआ तो लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस जाएंगे और बीमारियों का ठिकाना हो जाएगा।