दरभंगा की बेटी आराधना के सिर सजा Miss Global Bihar 2019 का ताज

24 DEC 2019
2174  
0

दरभंगा. बिहार के दरभंगा जिले की रहने वाली आराधना कोमल ने बाकी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए Miss Global Bihar 2019 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. पेशे से बैंकर आराधना कोमल ने इससे पहले मिस दरभंगा का ख़िताब भी जीत चुकी हैं. आराधना कोमल ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल की छात्रा रह चुकी हैं. मिस बिहार बन का श्रेय इन्होने अपने माता -पिता और गुरूजी को दिया एक इंटरव्यू में उन्होंने बात करते हुए बताया की बिना गुरु जी के यहाँ तक पहुंचना संभव नहीं था. आज जो कुछ भी मैं हूँ उन्ही की वजह से हूँ. आराधना कोमल के Miss Global Bihar 2019 बनने से पूरे मिथिला में ख़ुशी का माहौल है.


leave a comment