पताही पुलिस की सख्ती के बाद बैंक शाखाओं और सीएसपी केंद्रों पर थमी खाताधारकों की भीड़ C

19 APR 2020
99  
0

रिपोर्टर: आदित्य रंजन सिंह
मोतीहारी:एक तरफ जहाँ पुरा  देश और राज्य सब लॉकडाउन में और सोशल  डिस्टन्सिंग के लिए हर माध्यम से जनता को जारूक किया जा रहा है। वही दूसरे तरफ कुछ लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को लोग धडले से तोड़ने में लगे हैं ऐसा कुछ नजारा मोतिहारी के पताही प्रखंड में देखने को मिल रही है। बता दे कि पताही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बैंकों व सीएसपी केंद्रों पर खाताधारको की लग रही लंबी भीड़ जहां सोसल डिस्टेंसिंग का जरा भी खयाल नहीं रखा जा रहा है। जहां पर खाताधारक सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रवृत्ति, पोशाक वं उज्जवला योजना की राशि निकालने के लिए सुबह 9:00 बजे से ही प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा , उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक वं सीएसपी केंद्रों पर महिलाओं की भारी भीड़ जमा हो जा रही है।लेकिन इसकी सूचना जैसे पताही पुलिस को मिली तत्काल प्रभाव से सख्ती कर सोशल डिस्टेंसिंग को लागु कराया।


leave a comment