कोरोना वायरस : चीन से लौटे एक मेडिकल के छात्र को रखा गया आइसोलेशन में

05 FEB 2020
317  
0

बलरामपुर. दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश इन दिनों कोरोना वायरस से जूझ रहा है. इस वायरस को लेकर दुनिया भर के तमाम देश काफी सतर्कता बरत रहे है. भारत भी चीन से लौटने वाले अपने नागरिकों पर विशेष निगरानी रख रहा है. उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर में कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. कोरोना वायरस फैलने के बाद अब तक बलरामपुर जिले के 9 लोग चीन से वापस बलरामपुर लौट आये हैं. जिनमे से 1 छात्र में कोरोना वायरस के कुछ लक्षण पाए गए हैं. उस छात्र को जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की विशेष निगरानी में रखा गया है. चीन से लौटे सभी 9 छात्र वहां चिकित्सा की पढाई करने गए थे.


जिला प्रशासन ने दिए निर्देश 

बलरामपुर जिले की उतरौला कोतवाली क्षेत्र में 6 छात्र, थाना क्षेत्र पचपेड़वा में 1 छात्र और कोतवाली देहात क्षेत्र 2 छात्रों की चीन से वापस आने की बात कही जा रही है. चीन से भारत लौटे सभी 9 मेडिकल के छात्रों का दिल्ली में पहले चेकअप कराया गया था. इसके बाद बलरामपुर पहुँचने पर सभी छात्रों का मेडिकल चेकअप रेस्पॉन्स टीम ने किया था. इसके अलावा जिला प्रशासन ने जिले के नेपाल से सटे गाँवों के प्रधानों को निर्देश जारी करके कहा है कि सीमापार से आने वाले सभी लोगों पर विशेष रखें. यदि कोई उस पार से आता है तो इसकी सूचना थाने में और स्वास्थ्य विभाग को भी उपलब्ध कराये. 


leave a comment