छपरा :जिले में ऐसे तो पुलिसवाले दिन रात दुसरो की सेवा मे लगे रहते हैं कभी खुद के लिए कुछ करना और उसके वक्त निकाल पाना बड़ी मुश्किल होता है. आम से लेकर खास तक सबके दिलो मे जगह बहुत कम ही लोग बना पाते हैं और शायद यही कार्य सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर ने किया जिसकी बदौलत आज भले ही उनका स्थानांतरण सारण से भोजपुर को हो गया मगर सारण वासियों व सहयोगी पुलिसकर्मयों के लिए वे वर्तमान ही बने रहेंगे. ऐसा कहना है सारण जिले मे कार्यरत पुलिस पदाधिकारी व अन्य पुलिसकर्मीयो का जिन्होने आज अपने पुलिस कप्तान हरकिशोर राय का सम्मान किया और उन्हे अपनी पलको पर बिछाते हुए नवपदस्थापना जिला भोजपुर के लिए रवाना किया.
इस सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि जहां भी रहिए स्वयं सुरक्षित रहिए व समाज को सुरक्षित रखिए साथ ही अपने दायित्यों का इमानदारी पूर्वक निर्वहन कीजिए एक दिन आप भी इससे बड़े सम्मान के हकदार होंगे. कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए आप सभी स्वास्थ्य का ध्यान अवश्य रखे व जारी निर्देशो का पालन करें.आज के इस आयोजन में पुलिस लाइन के मेजर सह डीएसपी मनोज कुमार सिंह, जीपी सार्जेंट माधव सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज राजेश सिंह सहित दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल थे।साथ ही गोपालगंज जिला बैकुंठपुर प्रखंड के हकाम निवासी डॉ.प्रिंस कुमार ने दूरभाष पर नई जगह के कमान मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है!