पीलीभीत में शादी से पहले दुल्हन की डेंगू से मौत हो गई. दुल्हन के अंतिम संस्कार में बाराती भी शामिल हुए.
बता दें कि आज पीलीभीत में आज एक हृदय विदारक घटना घटी. सोलह श्रिंगार में अपने सजना का इंतेजार कर रही दुल्हन की अचानक तबियत खराब होने से मौत हो गई. पूरे परिवार पर मानो दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा. जिस घर में उठनी थी डोली वहाँ उठी अर्थी.हालांकि अभी डेंगू से मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
जानकारी के अनुसार टांडा गुलाब राय निवासी रमेश की पुत्री कोमल की 20 नवंबर को शादी थी. पिछले करीब 8 दिनों से उसे बुखार था. जिसका इलाज माधो टांडा में कराया गया. लेकिन यहां राहत नहीं मिली तो डॉक्टरों ने कोमल को पीलीभीत फिर बाद में बरेली रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान मंगलवार को बरेली में कोमल की मौत हो गई. उधर शादी के दिन बेटी की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया. आज गुरुवार को कोमल की डोली उठनी थी, मगर एक दिन पहले अर्थी उठी.
अंतिम संस्कार में वर पक्ष भी हुआ शामिल
कोमल का विवाह उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर के किच्छा निवासी रणवीर सिंह के पुत्र अवनेश उर्फ विक्कू से होने वाला था. परिजनों के अनुसार पीलीभीत के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चला. वहां भी फायदा नहीं हुआ तो एक दिन पहले कोमल को बरेली के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. मंगलवार की रात को कोमल की इलाज के दौरान मौत हो गई. बुधवार को शादी का दिन था और उसी दिन उसका गांव के समीप अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान अंतिम संस्कार में वर पक्ष के परिवार वाले भी शामिल हुए.