गोपालगंज में मां भैरवी ज्योतिष परामर्श एवं कर्मकाण्ड केन्द्र का हुआ उद्घाटन

09 NOV 2022
51  
0

गोपालगंज के सरेया वार्ड नंबर-01 में वाराणसी के प्रखर विद्वान पंडित रोहित शास्त्री के मां भैरवी ज्योतिष परामर्श एवं कर्मकाण्ड केन्द्र का उद्घाटन किया गया।।
वाराणसी हिंदू विश्वविद्यालय से शास्री करने के बाद पंडित रोहित शास्त्री ने जिला में लोगों के कष्ट निवारण हेतु सेवा के लिए कार्यालय खोला है।।
शास्त्री जी से बात चित के दौरान बताया कि यह कार्यालय लोगों के किसी भी तरह के ग्रह दोष, कुण्डली निर्माण,भुमिशोधन,वास्तु दोष, विवाह बाधा, सन्तान बाधा,गृह दोष, मुकदमा, एवं यज्ञानुष्ठान इत्यादि के लिए खोला गया है।।
रोहित शास्त्री ने कहा कि वाराणसी से शिक्षा प्राप्त करने के बाद दिल में लालसा था कि जिला के लोगों का सेवा करें इसलिए वाराणसी छोड़ कर जिला में कार्यालय खोला गया।।


leave a comment