भागलपुर :कोरोना महामारी में लापरवाही की भी हद होती है ऐसे ही हद की मामला भागलपुर सदर अस्पताल में देखने को मिल रही है भागलपुर सदर अस्पताल में बगैर जांच के सैंपल लिये ही कोरोना रिपोर्ट का मैसेज दिया जाने लगा हैभागलपुर तीनटंगा करारी निवासी चंद्रभानु कुमार ने सिर्फ कोरोना जांच का रजिस्ट्रेशन कराया था। कोरोना जांच का सैम्पल नहीं दिया था। बाबजूद उनकी कोरोना जांच की रिपोर्ट भेज दी गई। अब चंद्रभानु अस्पताल प्रशासन से पूछ रहा है कि जब उसका सैंम्पल नही लिया गया तो रिपोर्ट निगेटिव कैसे आ गया बता दें कि उनके लॉज में साथ रह रहे कुछ साथी का रिपोर्ट पोजेटिव आया है इसी ख्याल से उक्त छात्र जांच कराने सदर अस्पताल में रजिस्ट्रेशन कराया था वहीं छात्रों को काउंटर पर पूछताछ के दौरान छात्रों को धमकाया भी जा रहा है
जब इस बात की सूचना कोरोना कंट्रोल ऑफिसर ट्रेनी आईएएस दीपक मिश्र को मिली तो तुरंत सदर अस्पताल पहुंचे। पूछने पर बताया कि तकनीकी भूल हो सकती है। सिविल सर्जन से एक विशेष मीटिंग कर दुरुस्त कराया जाएगा। जबकि इसके पहले सैकड़ों लोगों का कोरोना जांच के लिए रजिट्रेशन और सैम्पल लिया गया है। अगर इसी तरह की तकनीकी चूक हुई होगी तो कितना निगेटिव और पोजेटिव का खेल हुआ होगा।