कोर्ट/क़ानून
सीवान-नौतन।विभागीय आदेश के आलोक में त्रिस्तरीय पंचायत के मद्देनजर शस्त्र सत्यापन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है । उक्त जानकारी थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने दी। बता दें कि प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सभी तैयारियाँ जोरों पर चल रही हैं। इसी के अंतर्गत शनिवार को अंचल पदाधिकारी अतुल कुमार एवं थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार द्वारा संयुक्त रुप से दर्जनों शस्त्रों का सत्यापन किया गया । इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि शस्त्र सत्यापन की अंतिम तिथि 8 अगस्त तक निर्धारित की गयी है। अंचल पदाधिकारी अतुल कुमार व थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने संयुक्त रुप में कहां कि 8 अगस्त तक हर हाल में शस्त्र रखने वाले सत्यापन करा लें, अन्यथा उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।