A.siwan/
जिला-सिवान के प्रसिद्ध राष्ट्रीय समाजिक कार्यकर्त्ता राघवेन्द्र कुमार खरवार ने ... जीरादेई रेलवे-स्टेशन पर, यात्रीयो के शुद्ध पेयजल उपलब्ध ता हेतु, क्षेत्रीय जनता की सुख सुविधा को लेकर, पुनः आज तिन सुत्री मांग पत्र डी. सी. आई. सिवान और स्टेशन अधीक्षक जीरादेई के माध्यम से ... डी. आर. एम. रेल मंडल वाराणासी को दिया।
जो मांगे निम्नांकित है..
1. जीरादेई रेलवे-स्टेशन पर तत्काल शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए।
2. कोविड 19 समय के पुर्व मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन रुकती थी, और कोविड को लेकर ठहराव बन्द किया गया, जो आज तक बन्द है, पुनः मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जल्द से जल्द किया जाए।
3. इन्टर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव यहाँ अतिआवश्यक हैं, यहां इन्टर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जल्द से जल्द किया जाए ।
सुप्रसिद्ध समाजसेवी- राघवेन्द्र कुमार खरवार ने उपरोक्त मांगे जनहित में बहुत जरूरी हैं, इस मांगो को लेकर मैं पुर्व भी रेल प्रशासन , भारत सरकार को अवगत करा चुका हुँ, और पुनः आज मांग पत्र दे रहा हुँ, और मांगे को लेकर रेल प्रशासन सरकार के समक्ष मेरा संघर्ष जारी रहेगा।
रेल प्रशासन ने... बहुत जल्द ही शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराने का स्वासन दिया गया, और दूसरी एवं तिसरी मांगे पर विचार की जा रही है।