मैनपुरी:-मैनपुरी के भोगांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा अनुष्का पांडेय की मौत के मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने रविवार को गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की. बातचीत के दौरान अमित शाह ने प्रो रामगोपाल यादव को सीबीआई (CBI) जांच का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सीबीआई टीम मैनपुरी पहुँचेगी.
बता दें कि शहर के मोहल्ला गोपीनाथ अड्डा निवासी सुभाष चंद्र पांडेय की 16 वर्षीय बेटी अनुष्का पांडेय जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा थी. वह विद्यालय परिसर स्थित हॉस्टल में रहती थी. 16 सितम्बर की सुबह जब पीटी के लिए बच्चे सोकर उठे तो अनुष्का के शव को पंखे से लटकता हुआ देखा था. बच्चों ने तत्काल इसकी सूचना स्कूल स्टाफ को दी थी. इसके बाद आनन फानन में उसे फंदे से उतार कर जिला चिकित्सालय ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची. छात्रा की मौत की सूचना उसके परिजनों को दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. परिजनों का कहना है कि रेप के बाद बेटी की हत्या करके शव लटका दिया गया है. उसके शरीर पर कई जगह चोटों के निशान दिखाई पड़ रहे थे. यदि ऐसा नहीं है तो स्कूल प्रबंधन ने मुझे मौत की सूचना पहले क्यों नहीं दी?
इससे पहले शनिवार को प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखते हुए 16 सितम्बर को मैनपुरी में हुई एक हत्या के बारे में याद दिलाया है. प्रियंका गांधी ने लेटर में लिखा है, कि सुभाष पाण्डेय की बेटी नवोदय विद्वालय में पढ़ती थी. एक दिन छात्रा स्कूल के छात्रावास में मृत अवस्था में पाई गई.
बता दे कि शव का पंचनामा करने के दौरान छात्रा के शरीर पर चोट होने का जिक्र किया गया था. जबकि पोस्टमॉर्टम में किसी भी तरह की चोटों का जिक्र नहीं किया गया है .