बस कंडक्टर से लूटपाट करने वाला एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर

29 DEC 2019
166  
0

बल्दीराय. बीते 21 अक्टूबर को फैजाबाद से मुसाफिरखाना जाने वाली बस के कंडक्टर को कुछ बदमाशों ने लूट लिया था. जिसका मुकदमा बस के कंडक्टर ने स्थानीय थाने बल्दीराय में दर्ज कराया था. घटना के काफी दिन बीत जाने के बाद पुलिस टीम में शामिल वरिष्ठ उप निरीक्षक राधेश्याम मौर्य उप निरीक्षक नूतन स्वरूप उप निरीक्षक महेंद्र सरोज हेड कांस्टेबल कमलेश पटेल ने एक आरोपी को  बघौना पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया. पकडे गए  अभियुक्त मंजूर अहमद के पास से पुलिस ने एक 315 बोर का कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है. जबकि अन्य दो आरोपी अभी भी फरार चल रहें हैं. 


leave a comment