एएमयू स्टूडेंट ने क्रिकेट खेलकर जताया CAA-NRC के प्रति विरोध, कही ये बात

11 JAN 2020
180  
0

 

अलीगढ़. अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी की खिलाफ क्रिकेट खेलकर अनूठे तरीका का विरोध जताया. कैम्पस में सीएए और एनआरसी के विरोध में एएमयू के छात्रों ने एक क्रिकेट मैच खेला, जिसमें सीएए और एनआरसी के नाम से क्रिकेट के नियम रखे गए. मजेदार बात यह रही क्रिकेट मैच के दौरान कॉमेंट्री में भी सीएए और एनआरसी का ज़िक्र होता रहा.

करते रहेंगे विरोध 


पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष फैजल हसन ने कहा कि गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच के दौरान कुछ क्रिकेट प्रेमी सीएए और एनआरसी के विरोध वाले पोस्टर लेकर स्टेडियम मैच देखने पहुंचे थे. जिन्हे सुरक्षा कर्मियों ने स्टेडियम के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया था. जिसके विरोध में छात्रों ने फैसला किया है कि हम जो भी काम करेंगे वो CCA और NRC के विरोध में होगा. फैजल हसन ने बताया कि AMU के लगभग 50 छात्रों पर सरकार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई की गई है. हम तब तक इन कानून का विरोध जताते रहेंगे जब तक इनमें संशोधन नहीं हो जाता.


leave a comment