बिजनौर: बिजनौर जिले के नांगलजाट गांव से एक बहुत ही अजीबोगरीब वाकया सामने आया है, मामला ये है की बारात पक्ष वाले बारात लेकर दुल्हन के घर देर से पहुंचे. जिसके बाद थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी. दूल्हे का आरोप है कि सभी बारातियों संग उसको भी कमरें में कर दिया. लड़की पक्ष वालों ने सभी बारातियों को जमकर पीटा. सूचना होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी बारातियों को छुड़वाया.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में कर चुकें है निकाह
बता दें कि', धामपुर के रहने वाले युवक ने करीब डेढ़ महीने पहले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत क्षेत्र के नांगलजट गांव की युवती से बिजनौर में आयोजित समारोह में शादी की थी. लोगों के अनुसार विवाहित युवती ने अपने ससुरालवालों से दोबारा से निकाह की मांग की थी. बारात दो दिन पहले नांगलजट में दोपहर में आनी थी. दूल्हे पक्ष के लोग बारात लेकर देर शाम पहुंचे। जिसके बाद दोनों पक्षों में देरी से बारात पहुँचने को लेकर विवाद होने लगा.
दूल्हे सहित की सब की जमकर धुलाई
लड़केवालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि, उसके परिवार के लोगों को और कुछ बारातियों को कमरें में बंद किया गया. दूल्हे सहित सभी बारातियों को अर्धनग्न करके की उनकी जमकर पिटाई की. इसके साथ लड़के वालों ने यह भी आरोप लगाया है, कि दुल्हन को उपहार के तौर पर दी जाने वाली 80 हजार रुपये की रकम और गहनों को लड़की पक्ष वालों ने हड़प लिया है.