11 को आनी है दलित लड़की की बारात, सवर्णों ने रास्ता देने से किया मना

10 DEC 2019
238  
0

एटा. जिलें के जैथरा गॉंव में  रहने वाले दलित वर्ग के लोगों  ने सवर्णों पर बारात के लिए रास्ता न देने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.  बता दें कि , 11 दिसंबर को गॉंव में एक दलित लड़की की बारात आनी है ,जिसके लिए लड़की के घर वाले उस रास्तें को सही कर रहे थे, जिस  रास्ते से होते हुये बारात लड़की के घर पहुंचेगी. मंगलवार को रास्ता साफ़ कर रहे लड़की के परिजनों  से सवर्ण वर्ग के कुछ लोग  विवाद करने लगें. जिसके बाद  मारपीट भी शुरू हो गयी. लड़की के परिवार वालों ने बारात आने वाले दिन के लिए पुलिस सुरक्षा  की मांग की है.

रास्ता साफ़ करने दौरान हुआ विवाद 

पीड़ित पक्ष ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि ,11  दिसंबर को उनकी बेटी  की दिल्ली से बारातआने वाली है. इसलिए रास्ते से वो लोग कीचड हटाकर मिटटी डालने का काम कर रहे थे. उसी समय गॉंव के सवर्ण वर्ग के लोगो ने बारात न चढ़ने की धमकी दी और विरोध करने पर मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसमें कई लोगों को चोटें भी आयीं हैं. बारात वाले दिन किसी प्रकार की अनहोनी हो सकती है, इसलिए पीड़ित लड़की के पिता ने पुलिस में इसकी शिकायत की है पर पुलिस से अभी तक कोई मदद नहीं मिल पायी है.
 
पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा 

तो वहीं पुलिस से पत्रकारों से बात करते हुए जानकारी दी कि दोनों वर्गों में रास्ते को लेकर विवाद है. जिसपर आगे की कार्रवाई  की जाएगी. बरात ले जाने को लेकर बिलकुल भी कोई विवाद नहीं है. यदि सुरक्षा की मांग की जाएगी. तो सुरक्षा उपलब्ध करा दी जाएगी. दूसरी तरफ सवर्ण वर्ग के लोगों ने बताया कि  बारात ले जाने को लेकर मामला है ही नहीं. लेकिन इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच काफी तनाव का माहौल  बन गया.  


leave a comment