एसआईटी की पूरी हुई जांच,सभी आरोपी शिक्षक बर्खास्त

02 DEC 2019
125  
0

एटा. फर्जी अंक पत्रों लगाकर नौकरी कर रहे आरोपी शिक्षकों पर कार्रवाई लगातार की जा रही है। मामला आगरा विश्वविद्यालय से  2004-05 में जारी की गयी डिग्रियां का है. जो एसआईटी जांच में फ़र्ज़ी पायी गयी है थीं. 
जिसके बाद एटा जनपद में 116 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है. दरअसल उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में फर्जी शिक्षकों को लेकर जांच चल रही थी. इस जांच में प्रदेश भर में लगभग 4000 शिक्षक फर्जी अंक पत्रों के माध्यम से नौकरी करते हुए मिले.

एसआईटी जांच में हुआ था खुलासा 
एटा जनपद में भी 120 शिक्षक एसआईटी की जांच में फर्जी अंक पत्रों के सहारे नौकरी करते हुए मिले. जिसमें से 4 आरोपी शिक्षक  हाईकोर्ट चले गए और अपने खिलाफ होने वाली कार्रवाई के खिलाफ स्टे ले लिया 
था. जबकि अन्य 116 शिक्षकों के खिलाफ एसआईटी जांच में गड़बड़ी पाई गई. इसको लेकर एसआईटी ने अपनी जांच पूरी करके जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंप दी थी. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को नोटिस देते हुए जवाब मांगा था. अब बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने फर्जी मार्कशीट के सहारे नौकरी कर रहे सभी आरोपी शिक्षकों को बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं.


leave a comment