बागपत. उत्तर प्रदेश के बागपत की एक रेप पीड़िता को कोर्ट में गवाही देने पर उन्नाव कांड जैसा अंजाम भुगतने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वही गिरफ्तार किये गए आरोपी का कहना है कि उसके गांव के ही कुछ लोगों से उसके परिवार की रंजिश चल रही है. जिसके कारण ही उन लोगों ने ही उसे फ़साने के लिए ऐसी साज़िश रची है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
मिल रही थी उन्नाव कांड जैसी अंजाम भुगतने की धमकियां
सूबे के बागपत जिले की एक रेप पीड़िता को धमकी मिल है कि यदि उसने कोर्ट में गवाही दी तो उसे उन्नाव कांड जैसा अंजाम भुगतना पड़ सकता है. धमकी मिलने के बाद पीड़िता के परिजनों ने पीड़िता की सुरक्षा के लिए सूबे के मुखिया सीएम योगी से सुरक्षा की गुहार लगायी है. दरअसल रेप मामले में पीडिता की गवाही होनी है. ऐसे में गवाही से पहले ही उसके घर के बाहर धमकी भरे पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं. जिसमें लिखा है कि, यदि उसने कोर्ट में जाकर गवाही दी तो उसका हश्र भी उन्नाव काण्ड की पीड़िता जैसा ही होगा.