हरदोई. देश में इन दिनों प्याज कि आसमान छूती कीमतों के बीच लोगों में प्याज़ के प्रति काफी लगाव देखने को मिल रहा है. जहाँ व्यापारियों का गोदाम में रखा प्याज़ चोर उड़ा ले जा रहे हैं. ऐसे में एक खबर हरदोई जिले से आयी है जहाँ पर शादी में बाकायदा पैकिंग करके अपने दोस्त को मिठाई के डिब्बें में प्याज भेंट की गयी है. मामला थोड़ा अजीब है पर यह सच है बीती रात मंगलवार को हरदोई जिले के शाहाबाद मोहल्ले में आयोजित दावत में पहुंचे आसिफ के दोस्तों ने आसिफ के लिए गिफ़्ट भी लेकर गए थे. शाहाबाद निवासी मोहम्मद आसिफ के घर दावत-ए-वलीमा का आयोजन किया गया था. जिसमें उसके दोस्त फैज हैदर वारसी, डॉ मनीष शर्मा, उमेश चौधरी और रेहान खां भी पहुंचे. और आसिफ को गिफ्ट भी दिया और उसको मौके पर ही खोलने की जिद की. जिसके बाद आसिफ ने गिफ्ट के डिब्बें को खोला तो उसमे प्याज़ देखकर जोर से हंस पड़े. आयोजन में मौजूद सभी लोगों की जुबान से सिर्फ प्याज के ही चर्चे सुनने को मिल रहे थे. . .
खूब चोरी हो रहा है प्याज
प्याज़ की कीमतों के बढ़ने से चोर-उचक्कों की नजर सोने-चांदी से हट कर प्याज और लहसुनो पर जा अटकी है. लखनऊ के आलमबाग की मवैया सब्जी मंडी में चोरों ने तीन बोरी प्याज के साथ दो बोरी लहसुन और एक हजार रुपये के सिक्के उठा ले गए. इस मामले की शिकायत पीड़ित दुकानदार ने आलमबाग पुलिस थाने में की. पुलिस ने इस मामले पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.