लखनऊ. प्रदेश में प्याज की कीमतें लोगों को खून के आंसू निकाल दे रहा है. राजधानी लखनऊ के थोक मंडी में प्याज की कीमतें इस समय 80 से 100 रुपये प्रति किलो है. बात करें अगर पूरे प्रदेश की तो वाराणसी में प्याज का रेट 85 से 90 रुपये प्रति किलो है. कानपुर, इलाहाबाद, गोरखपुर, मेरठ, आगरा में भी प्याज 90 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रही है.
हालांकि प्याज की बढ़ी हुई कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने कई शहरों में सस्ते दरों पर प्याज बेचने के लिए बाकायदा काउंटर बनाया है. जहां पर 50 से 60 रुपये की सस्ते दरों पर आम लोगों को प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है. लेकिन मंडियों में अभी भी खुलेआम 90 से 100 रुपये प्रति किलो प्याज बेचा जा रहा है.
लखनऊ के थोक मंडी सीतापुर रोड, दुबग्गा, चिनहट में प्याज का आज का रेट 90 से 100 रुपये प्रति किलो रहा. प्याज की महंगाई को देखते हुए लोगों ने अब धीरे- धीरे प्याज खाने की आदतों को बदलना शुरू कर दिया है. चिकन मटन के रेस्टोरेंट में अलग से प्याज देने पर रोक लगा दिया गया है.
कैसरबाग के नामी रेस्टोरेंट में भी प्याज देने से साफ मना कर दिया जा रहा है. टुंडे कबाबी के ऑनर के अनुसार चिकन मटन को बनाने में प्याज का ज्यादा प्रयोग होता है. जिससे बने हुए चिकन की कीमत भी बढ़ जाती है लेकिन कस्टमर पुराने रेट से ही पेमेंट करते हैं. कुछ कहने पर बहस भी करते हैं. साथ ही कस्टमर के टूटने का डर बना रहता है. इसलिए मजबूरन पुराने रेट से ही बिल लिया जाता है.
दिल्ली से सटे नोएडा में सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्रा ने सोमवार को 3 गाड़ियों को रवाना किया. सेक्टरों से लेकर साप्ताहिक बाजारों में ये गाड़ियां घूमेंगी. यहां से लोग 38 रुपये किलो में प्याज खरीद सकते हैं. साथ ही यह फरमान भी जारी किया कि कोई भी प्याज 50 रुपये प्रति किलो से ज्यादा नहीं बेच पायेगा इसके लिए बाकायदा हेल्पलाईन नंबर 7881138416 भी जारी किया.
हेल्पलाईन नंबर 7881138416 पर कर सकते हैं शिकायत
नोएडा में सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्रा ने हेलप्लाईन नंबर 7881138416 जारी कर लोगों से अपील किया कि कोई भी प्याज 50 रुपये से ज्यादे के रेट में बेचता हो तो सीधे इस नंबर पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. लोगों की शिकायतों पर त्वरित रुप से कार्रवाई होगी.