बिज़नेस
नई दिल्ली. देश में BSIV कार अब नहीं चलेंगे इस लिए ऑटो कम्पनियां किसी तरह अपना पुराना स्टॉक निकलना चाहती हैं आपको बता की 1 अप्रैल से भारत में BSVI एमिशन नियम होंगे. नए नियमों के बाद देश में पुरानी BSIV कारों की बिक्री बंद हो जाएगी. इसीलिए कंपनियां अपनी पुरानी कारों के मॉडल्स की इनवेंट्री को निकालने के लिए इन कारों पर भारी छूट दे रही है. इस लिस्ट में होंडा का नाम सबसे ऊपर है. होंडा की सबसे महंगी कार होंडा CR-V (Honda CR-V (MY2018 and MY 2019) पर 5 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. यह डिस्काउंट पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरियंट पर उपलब्ध है. यह BS4 वीकल्ज पर मिलने वाला सबसे बड़ा डिस्काउंट है.देश की कई बड़ी ऑटो कंपनियां भारी डिस्काउंट दे रही है.
जानिए कौन सी कम्पनी किस कार पर दे रही है कितना डिस्काउंट