मारुति और हुंडई समेत कई बड़ी कार कंपनियां दे रही है 5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

29 FEB 2020
938  
0

नई दिल्ली. देश में BSIV कार अब नहीं चलेंगे इस लिए ऑटो कम्पनियां किसी तरह अपना पुराना स्टॉक निकलना चाहती हैं आपको बता की 1 अप्रैल से भारत में BSVI एमिशन नियम होंगे. नए नियमों के बाद देश में पुरानी BSIV कारों की बिक्री बंद हो जाएगी. इसीलिए कंपनियां अपनी पुरानी कारों के मॉडल्स की इनवेंट्री को निकालने के लिए इन कारों पर भारी छूट दे रही है. इस लिस्ट में होंडा का नाम सबसे ऊपर है. होंडा की सबसे महंगी कार होंडा CR-V (Honda CR-V (MY2018 and MY 2019) पर 5 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. यह डिस्काउंट पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरियंट पर उपलब्ध है. यह BS4 वीकल्ज पर मिलने वाला सबसे बड़ा डिस्काउंट है.देश की कई बड़ी ऑटो कंपनियां भारी डिस्काउंट दे रही है. 

जानिए कौन सी कम्पनी किस कार पर दे रही है कितना डिस्काउंट

  • (1) टाटा की कार बोल्ट पर 75 हजार रुपये का अधिकतम डिस्काउंट मिल रहा है. इसकी कीमत 5.29 लाख रुपये से 7.87 लाख रुपये के करीब है.
  • (2) टाटा की टिगोर पर 75 हजार रुपये का अधिकतम डिस्काउंट मिल रहा है. इसकी कीमत 6.59 लाख रुपये से 7.86 लाख रुपये के करीब है.
  • 3) टाटा की जेस्ट पर 85 हजार रुपये का अधिकतम डिस्काउंट मिल रहा है. इसकी कीमत 5.89 लाख रुपये से 9.89 लाख रुपये के करीब है.
  • (4) टाटा की नेक्सॉन पर 1 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. कार के टॉप वेरियंट पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है.
  • (5) हुंडई की वेन्यू कार के BS4 वेरियंट पर 50,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. यह डिस्काउंट इस कार के डीजल वेरियंट पर ही उपलब्ध है. 
  • (6) हुंडई की ग्रैंड-i10 कार के BS4 वेरियंट पर 75 हजार रुपये का अधिकतम डिस्काउंट मिल रहा है. इसकी कीमत 6.05 लाख रुपये से 6.57 लाख रुपये के करीब है.
  • (7) मारुति की विटारा ब्रेजा पर 86 हजार रुपये का अधिकतम डिस्काउंट मिल रहा है. इसकी कीमत 7.62 लाख रुपये से 10.59 लाख रुपये के करीब है.
  • (8) जीप कंपस के लो-एंड वेरियंट्स पर एक लाख और टॉप एंड वेरियंट्स पर 2 लाख रुपये तक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.
  • (9) निसान कंपनी की इस फ्लैगशिप SUV पर 2.6 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. यह डिस्काउंट आपको BS4 कंप्लायंट डेमो खरीदने पर मिलोगा. वहीं, नई कार पर 1.6 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
  • (10) रीनॉल्ट की कार पर 2 लाख रुपये का अधिकतम डिस्काउंट मिल रहा है. इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से 12.50 लाख रुपये के करीब है

leave a comment