नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एक रेस्टोरेंट में आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के ही शराब परोसी जा रही थी. आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने रेस्टोरेंट के मैनेजर विक्रांत और उसके सहयोगी अनुज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद भी उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
ये-ये ब्रांड्स जा रहे थे परोसे
सूचनाधिकारी राकेश चौहान ने बुधवार दिन में ढाई बजे प्रेस विज्ञप्ति में सूचना देते हुए बताया कि मंगलवार आधी रात को मिली सूचना के आधार पर सेक्टर-125 स्थित इंपरफेक्टो नाम के रेस्टोरेंट पर छापा मारा गया था. इस दौरान मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई. जिसमें 313 बोतल बियर की, करोना-29, ट्यूबर्ग-31, किंगफिशर-35, स्ट्रेला-21, ब्रीज़र-29, किंगफिशर-14 केन, वीरा-27,हनीकेन-127 की बोतलें बरामद हुई.
ब्लैक डॉग की-10, मैजिक मोमेंट की-3, एब्सलूट वोदका की-4, टीचर फिफ्टी की-2, जेकब क्रेक रेड वाइन की-2, बकार्डी रम की-2, स्म्रिन ऑफ वोदका की- 5, शिवास रीगल की-1, रॉयल चैलेंज की-1, और ब्लैक लेबल की-3 बोतलें भी बरामद की गयी हैं, जिस पर फ़ॉर सेल इन उत्तर प्रदेश का लेबल लगा हुआ था .