अलीगढ़. अलीगढ़ में हिंदू छात्र वाहिनी ने महिला सुरक्षा को लेकर एक अनोखी पहल शुरू की है. देश में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए. अलीगढ़ जनपद में महिला उत्पीड़न के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिंदू छात्र वाहिनी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. और छात्रों ने कॉलेज के बाहर एक बैनर लगाया है जिसपर उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक नंबर जारी करते हुए लिखा है कि जिले की किसी महिला और छात्रा को किसी भी प्रकार कोई असुरक्षा या असुविधा महसूस होती है तो वे इस नंबर पर तुरंत काल करें. उनकी हरसंभव मदद की जाएगी .
अलीगढ़ में न हो हैदराबाद, उन्नाव जैसी घटना
हिन्दू छात्र वाहिनी के जिलाध्यक्ष आदित्य पंडित ने बताया कि, अलीगढ़ में उन्नाव, हैदराबाद और दिल्ली कांड जैसा कोई अलीगढ़ में नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन कहीं न कहीं महिलाओं कि सुरक्षा करने में विफल साबित हुआ है. जिस कारण उन्हें यह महसूस हुआ कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ अलग करने की जरूरत है. बता दें कि, बीते दिनों सूबे में महिलाओं पर लगातार अत्याचार हो रहें हैं. चाहे उन्नाव की घटना हो या मैनपुरी हर जगह अपराध रोकने में प्रशासन को विफलताएं ही मिली हैं.