उत्तर प्रदेश :-मेरठ पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. चरमपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का नाम इन दिनों चर्चा में है. इससे पहले शुक्रवार को मेरठ पुलिस ने मामले में 2 वीडियो जारी किए हैं. एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने कहा कि जिस तरह से पीएफआई एक्टिविस्ट की गिरफ्तारियां हो रही हैं उनकी पहचान हो रही है ये संभव है कि इस हिंसा में उनका बड़ा हाथ हो. एडीजी जोन के अनुसार 2 दिनों में जो वीडियो सामने आए हैं. उससे स्पष्ट है कि इन लोगों ने पुलिस टोली को जलाने का प्रयास किया था. एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि जोन में अब तक PFI के 22 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. जिसमें एसडीपीआई का प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल है.एडीजी ने बताया कि जिन लोगों को पुलिस पर फायरिंग को लेकर गिरफ्तार किया गया है वो सभी मेरठ के ही रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि मेरठ के मवाना में भी आज एंटी नेशनल नारेबाजी को लेकर भी एक की गिरफ्तारी की गई है. वहीं नोएडा प्रकरण को लेकर भी पुलिस विवेचना कर रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.अब तक 13 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जिसमें करीब 148 लोग नामजद और 500 से ज्यादा लोग अज्ञात हैं. पुलिस ने उपद्रव में शामिल लोगों के फोटो और वीडियो के आधार पर शिनाख्त की है, जिनके पोस्टर भी शहर में चस्पा किए हैं.