पति की फोटो पर लिखा 'मैं बेवफा नहीं हूं... मेरा मंगल मेरी जान ले गया

16 JUL 2022
212  
0
  • पति की फोटो के पीछे लिखा कि 'मैं बेवफा नहीं हूं'. साथ ही महिला गेस्ट टीचर ने अपनी हाथेली पर लिखा कि 'मैं अपनी मर्जी से अपनी जान दे रही हूं. मम्मी, पापा, भैया सॉरी. मेरा मंगल मेरी जान ले गया'.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दर्दनाक वाक्याा सामने आया, एक महिला गेस्ट टीचर का शव उसके ससुराल में फांसी से लटका मिला. ससुराल वालों ने पुलिस को बताया कि बहू ने सुसाइड किया है जबकि मृतका के परिवार वाले इसे हत्या बता रहे हैं. मृतका की हथेली पर कथित सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें लिखा है को वो अपनी मर्जी से जान दे रही है. पुलिस के मुताबिक रायसेन की रहने वाली इंदु की शादी भोपाल निवासी सुभाष साहू से करीब 3 साल पहले हुई थी. इंदु शासकीय स्कूल में गेस्ट टीचर थी. गुरुवार सुबह इंदु के पति सुभाष ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी ने फांसी लगा ली है. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक शव को नीचे उतार लिया गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई.
पुलिस को मृतका के शव के पास पति की फोटो मिली जिसके पीछे लिखा था 'मैं बेवफा नहीं हूं'. इसके अलावा मृतका की हथेली पर भी लिखा 'मैं अपनी मर्जी से अपनी जान दे रही हूं. मम्मी, पापा, भैया सॉरी. मेरा मंगल मेरी जान ले गया'. पुलिस इन दोनों हैंडराइटिंग का मिलान भी करवा रही है. 
पुलिस के मुताबिक महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी ने फांसी लगा ली है जबकि मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि दामाद उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था और उसपर शक करता था जिससे दोनों में विवाद भी हुआ. लेकिन हादसे से कुछ घंटों पहले जब बेटी से फोन पर बात हुई तो उसने सब कुछ सामान्य बताया था. लेकिन कुछ घंटों बाद उसकी मौत की खबर आई.


leave a comment