आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण पलटी वॉल्वो, 2 की मौत 18 घायल

13 JAN 2020
209  
0

आगरा. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण एक वॉल्वो बस अनियंत्रित् होकर पलट गई. फतेहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई सड़क दुर्घटना में बस सवार दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 18 यात्री भी घायल हो गए. घायल हुए यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां  पर उनका इलाज़ जारी है. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी है.


 बता दें कि, उत्तर प्रदेश के जनपद कन्नौज में बीते शुक्रवार रात ट्रक और बस की भीषण भिड़ंत हो गयी थी. इस हादसे में बस के 20 यात्रियों की मौत हो गई थी .ये भीषण हादसा दिल्ली-कानपुर जीटी रोड पर घिलोई के निकट स्लीपर बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई थी. इस दौरान दोनों वाहनों में भयानक आग लग गयी थी. जिससे ट्रक और बस पूरी तरह जलकर खाक हो गयी थी. हादसे में 20 लोगो की मौत होने की बात कही जा रही है. वहीं बस यात्रियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार से मृतकों के परिजनों को 10 -10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की मांग की थी. 


leave a comment