वाराणसी. कैंट थाना क्षेत्र के एसएसपी ऑफिस के सामने एक नाबालिग ने अपने माता-पिता के संग ज़हर खाकर जान देने का प्रयास किया. बताया जाता है कि यह पूरा मामला करीब महीने भर पहले का है. दरअसल नाबालिग कुछ दिन पूर्व घर से अचानक गायब हो गयी थी. पीड़िता को कैंट स्टेशन के टीटीई जमील आलम ने उसे मुंबई में फिल्मों में काम दिलाने के बहाने बहला फुसलाकर मुंबई ले गया था. जहां उसने पीड़िता के अनुसार एक होटल में उसके साथ पांच अन्य लड़कियों के साथ ठहराया था. जिसके बाद उन्हें नशीला पदार्थ देकर रेप किया. कुछ दिनों बाद उन्हें बेच दिया गया. पीड़िता ने बताया कि किसी तरह मौका पाकर वहां से भाग निकली व ट्रेन से सफर करके प्रयागराज पहुंची. और रेलवे पुलिस के आला अधिकारियों को अपने साथ हुई वारदात की जानकारी दी तो सब सन्न रह गए. जिसके बाद रेलवे पुलिस ने 12 नवंबर को कैंट थाना पुलिस को पीड़िता के साथ हुई घटना की जानकारी दी. अगले दिन 13 नवंबर को कैंट पुलिस उसे वाराणसी लेकर पहुंची. इससे पहले तीन नवंबर को पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी के अपहरण की कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
2 को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
कहा ये जा रहा है कि, पुलिस की जांच से नाखुश होकर ही पीड़िता ने परिवार के संग जहर खाया है. जिसके बाद उन्हें इलाज़ के लिए बीएचयू ले जाया गया. जहां पर उनका इलाज़ जारी है. एसएसपी वाराणसी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य आरोपी के खिलाफ एनबीडब्लू के लिए आवेदन किया गया है. इसके अलावा पीड़िता का 164 के तहत कलमबंद बयान भी दर्ज कर लिया गया है .