हादसा
गाजियाबाद. यूपी के गाज़ियाबाद के लोनी क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर मौलाना आजाद कॉलोनी में आग लगने से एक परिवार के 6 लोगों की मौत हो गयी. जिसमें एक बुजुर्ग सहित 5 बच्चे शामिल थे. कहा ये जा रहा है कि शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है. शार्ट सर्किट होने फ्रीज़ में करंट उतर आया और आग लग गयी. इस भीषण अग्निकांड में रवीन 40 साल, फातमा 12 साल, रतिया 8 साल, अब्दुल अजीम 8साल और अब्दुल अहद 5 के अलावा एक 9 साल की बच्ची की मौत हो गयी.
गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली की राजधानी स्थित रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी की एक बहुमंज़िला इमारत में आग लग गई थी. जिसमे 40 से अधिक मजदूरों की मौत हो गयी थी. जिसमें अधिकतर बिहार के रहने वाले थे. काफी संख्या में लोग घायल भी हुए थे.