फतेहपुर. फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में मासूम बच्ची से रेप करने का मामला प्रकाश में आया है. जहां 6 वर्षीय मासूम बच्ची को टॉफी का लालच देकर रिश्ते में मासूम बच्ची का चाचा लगने वाले आरोपी ने उसके साथ रेप किया और बच्ची को गंभीर हालत में छोड़कर भाग निकला. घटना की जानकारी पाकर मासूम के पिता ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ बच्ची से रेप का मामला दर्ज़ कराया. इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मासूम जिला अस्पताल में भर्ती
रेप की ये घटना थरियांव थाना क्षेत्र के एक गांव का है. मासूम से रेप का आरोपी रिश्ते में बच्ची का चाचा लगता है. बच्ची को अकेला पाकर आरोपी ने चॉकलेट देने के बहाने उसे बहला फुसला कर बुला लिया और दूर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया. मामले की जानकारी होने के बाद मासूम के परिजनों उसे अस्पताल लेकर गए जहां बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल इलाज़ के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने मासूम बच्ची के पिता की तहरीर पर रेप का मामला दर्ज़ करके त्वरित कार्रवाई करते हुए गाँव से भागने की कोशिश कर रेप के आरोपी को दबोच लिया है. वही रेप के इस पूरे मामले पर एसपी प्रशांत वर्मा ने कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी पूरी कोशिश रहेगी की मासूम से दुष्कर्म करने के आरोपी को कड़ी से कड़ी मिले।