अमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी जिलें में 20 जनवरी की रात को ट्रक और बोलेरों में जोरदार भिड़ंत हो गयी. इस भीषण भिंड़त में बोलेरों सवार 5 लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि एक बोलेरो सवार को गंभीर चोटें आईं हैं. जिसे इलाज़ के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां पर उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को गए थे देखने
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र अमेठी के लाला पुरवा भरेथा के रहने वाले छह लोग बोलेरों में सवार होकर गौरीगंज थाना क्षेत्र के संभावा गांव रिश्तेदार के घर गए हुए थे. इसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार का हालचाल जानने के बाद सभी लोग बोलेरो से अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान गौरीगंज-अमेठी रोड पर बारहमासी कस्बे निकट बोलेरो एक ट्रक से टकरा गई. ट्रक और बोलेरो की भीषण भिड़ंत में बोलेरो सवार श्रीचंद, कल्पनाथ, धीरज,मनोज और सुरेंद्र कश्यप, की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. मौत की खबर पाकर मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से बोलेरो सवार सभी लोगों को काफी मशक्कत करने के बाद बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद 5 को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. जहाँ पर उसका इलाज जारी है. फिलहाल घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच करने में जुटी है.