मथुरा. उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में दरिंदो ने खेत से उठाकर नाबालिग का गैंगरेप किया. घटना की जानकारी परिजनों को होने के बाद वे पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज़ कराई. हद तो तब हो गयी जब एफआईआर दर्ज़ कराने के बाद परिजन पीड़िता को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां से महिला डॉक्टर नदारद थीं . पीड़िता के परिजन डॉक्टरों का इंतज़ार करने के बाद देर रात मायूस होकर अपने घर लौट गए. घर से अस्पताल की दूरी कोई दो-चार किलोमीटर नहीं बल्कि लगभग 70 किलोमीटर की है. बताया ये जाता है कि पीड़िता के साथ अस्पताल गयी पुलिस भी पीड़िता का मेडिकल न होने से हलकान दिखी.
बता दें कि किशोरी से गैंगरेप का ये पूरा मामला सुरीर थाना क्षेत्र के भदनवारा गाँव का है जहां पीड़िता किशोरी अपनी दादी के साथ खेत में घास काटने गयी थी इसी दौरान दिन के तकरीबन 2 बजे दो अज्ञात युवकों ने पीड़िता को जबरदस्ती उठा ले गए और अपनी हवस का शिकार बनाया. देर शाम उसको छोड़कर भाग निकले. किसी तरह घर पहुँच कर पीड़िता ने घटना की पूरी जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने आरोपियों की काफी खोजबीन की लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका पर आरोपियों की बाइक को उन्होंने कब्जे में लेकर भदनवारा निवासी पवन व अन्य दो लोगो के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज़ करा दिया है.
डॉक्टर रहें नदारद
दूसरी तरफ मामले की शिकायत दर्ज़ होने के बाद पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा. जहाँ पर काफी इंतज़ार करने के जब डॉक्टर नहीं आये तो पीड़िता को बिना जांच कराये ही वापस लौटना पड़ा. लेकिन कहा ये जा रहा है कि आज पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण हो जायेगा. सीओ आलोक दुबे ने कहा कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है. पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.