यूपी : लखीमपुर खीरी में दहेज़ में बाइक न मिलने से नाराज़ पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक़, मामला दर्ज़

21 JAN 2020
151  
0

लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी से तीन तलाक देने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पर दहेज़ में बाइक न मिलने से नाराज पति ने अपनी पत्नी को तलाक़ दे दिया है. इसके बाद तलाक़ पीड़िता ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस तथ्यों को आधार बनाकर माले की जांच करने में जुट गई है.

जिले के गोला कोतवाली क्षेत्र के अर्जुननगर मोहल्ले के निवासी जाहिद अली ने अपनी बेटी फातिमा का निकाह करीब डेढ़ साल पहले थानाक्षेत्र नीमगांव के रायपुर के रहने वाले मेराज के साथ किया था. और अपनी क्षमतानुसार बेटी को दहेज़ देकर विदा किया था. शादी के कुछ दिन बीतने के बाद ससुराल वालों ने 10 हज़ार रुपये और बाइक की मांग करते हुए दहेज़ को लेकर पीड़िता को परेशान करना शुरू कर दिया. 

5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ 

तलाक़ पीड़िता ने आरोप लगते हुए कहा कि बीती 16 जनवरी को उसके शौहर ने 3 बार तलाक़ बोलकर उसके घर से बाहर निकाल दिया.इसके बाद नीमगांव कोतवाली जाकर तलाक़ पीड़िता ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए इन्साफ की मांग की है. वही इस मामले पर लखीमपुर खीरी की एसपी पूनम ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर उसके शौहर सहित 5 लोगों के के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है यदि आरोप सही पाए गए तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी 


leave a comment