उन्नाव. उन्नाव में रेप पीड़िता की जलाकर की गयी हत्या का मामला का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि उन्नाव से दिल दहलाने वाली एक घटना और सामने आ गयी है जहां एक 23 वर्षीय महिला ने सोमवार को उन्नाव एसपी ऑफिस के बाहर खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास. जानकारी के मुताबिक महिला ने खुद अपने ऊपर मिटटी का तेल छिड़कर आग लगा ली है. घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह महिला को बचाकर जिला अस्पताल पहुँचाया. जहां पर उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे कानपुर के हैलेट अस्पताल भेज दिया गया है.
2 अक्टूबर को दर्ज़ कराया था मामला
एसपी उन्नाव विक्रांतवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला ने 2 अक्टूबर को अपने साथ हुए दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. आरोपी और महिला में काफी पहले से ही जान पहचान थी. जिसका फायदा उठाकर आरोपी युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और उसका यौन शोषण किया. पीड़िता ने युवक से शादी करने को कहा तो वह शादी करने की बात से मुकर गया. जिसके बाद पीड़िता ने हसनगंज कोतवाली में दुष्कर्म का मामला दर्ज़ कराया था. जिसके बाद महिला ने थाना हसनगंज में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. अभी जल्द ही आरोपी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिली थी.
पीड़िता का नहीं लिया जा सका है बयान
एसपी के मुताबिक इस पूरे मामले की कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली गयी है. जिसकी चार्जशीट भी जारी कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि पीड़िता के आत्महत्या के प्रयास करने के कारणों की जानकारी उन्हें नहीं है. मजिस्ट्रेट ने पीड़िता का बयान लेने की भी कोशिश की है. लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया गया जिस कारण उसका बयान नहीं लिया जा सका.
पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी
इस घटना की जानकारी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से देते हुए लिखा कि, "उन्नाव की घटना में आज एक महिला ने एसपी ऑफिस के बाहर आग लगाने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने फौरन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. अभी तक जो तथ्य हैं वे निम्न हैं. महिला ने 2 अक्टूबर को अपने एक सालों पुराने परिचित अवधेश सिंह के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था.
महिला के मुताबिक अवधेश सिंह ने शादी का प्रलोभन देकर उनसे रिश्ते बनाए थे. बाद में वो शादी से मुकर गया. पुलिस ने मुकदमा लिखकर अवधेश सिंह के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है. हाईकोर्ट से आरोपी अवधेश सिंह अग्रिम जमानत पर है. प्रकरण की जांच की जा रही है."