उन्नाव : बस और पिकअप की भिंड़त में दर्जनों हुए घायल, तीन की हालत गंभीर

18 DEC 2019
184  
0

उन्नाव. जिले के पुरवा कोतवाली में हुए एक भीषण सड़क हादसे में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए जिनमें से तीन लोगो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. इस हादसे में तेज रफ्तार से आ रही एक बेकाबू प्राइवेट बस ने पिकअप को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की टक्कर लगते ही बस अनियंत्रित होकर पलट गयी.सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को एम्बुलेंस से सीएचसी बिछिया पहुँचाया. जहां तीन गंभीर रूप से घायल हुए लोगों की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें इलाज़ के लिए जिला अस्पताल के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि उन्नाव के पुरवा थाना क्षेत्र मार्ग पर पुरवा से उन्नाव जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. 

स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर किया रेस्क्यू 


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस-पिकअप की भिड़ंत के बाद चारों तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया. जिसके बाद घायलों की मदद के लिए स्थानीय लोग आगे आये और तत्काल मदद देते हुए बस और पिकअप के अंदर फंसे लोगो को बाहर निकाला और उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया. स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया. जिसमें से मामूली रूप से चोटिल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. और बाकियों का इलाज अभी जारी है. सीएचसी के डॉक्टर पुनीत ने बताया कि इलाज के लिए कुल 14 घायल लोगों को यहां लाया गया था. जिनमें से 11 अभी भी सीएचसी में एडमिट हैं, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हुए लोगों की हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
 


leave a comment