डीसीएम में अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर, 5 घायल, दोनों गाड़ियां हुई आग के हवाले

19 JAN 2020
202  
0

बस्ती. उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती में रविवार सुबह  थाना क्षेत्र छावनी के राम जानकी तिराहे पर कार और डीसीएम दोनों की आपस में भिड़ गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम व कार तुरंत जल उठे.डीसीएम व कार में आग लगने के बाद कार में बैठे 5 लोग घायल हो गए हैं . घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए फौरन अयोध्या के जिला अस्पताल ले गयी. जहां पर उनका इलाज़ जारी है. 

घायलों को पहुँचाया अस्पताल 


ये दुर्घटना उस समय घाटी जब दवाइयां लादे एक डीसीएम अयोध्या से कलवारी की तरफ जा रही थी इसी दौरान रामजानकी तिराहे को पार करते समय  डीसीएम से तेज़ रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद दोनों वहां तुरंत आग का गोला बन गए और धूं- धूं कर जल उठे. जिस समय ये दुर्घटना हुई उस वक्त कार में 5 लोग सवार थे. जिनमें कुशीनगर पटहेरवा थाना क्षेत्र के शहीद बाबा गली फाजिलनगर के रहने वाले यूसुफ़ खान (35 वर्ष), पत्नी रुखसाना रुखसाना (32), बेटे  इरफान 25 व फैजान (04) तथा दो बेटियां जोया (06) रेहाना (03)  बुरी तरह घायल हो गए हैं. जिन्हे घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने कार से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुँचाया. जहाँ पर उनका इलाज़ चल रहा है. 


leave a comment