देशद्रोह का आरोपी शरजील पटना से गिरफ्तार, असम पर दिया था भड़काऊ बयान

28 JAN 2020
194  
0

पटना. जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के छात्र शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. शरजील इमाम की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को बिहार के जहानाबाद स्थित काको थाना क्षेत्र से की है. शरजील इमाम को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने स्थानीय पुलिस की भी मदद ली.दिल्ली पुलिस के डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश देव की अगुवाई में भडकाऊ भाषण देने के आरोपी शरजील इमाम को जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया.

इससे पहले भाई को किया था गिरफ्तार 

बता दें कि इससे पहले जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के छात्र शरजील इमाम की विवादस्पद टिपण्णी को लेकर पुलिस ने शरजील इमाम के घर पर छापा मारते हुए उसके छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के छात्र शरजील इमाम एक वीडियों वायरल हुआ था जिसमें वह भारत देश के खिलाफ भड़काऊ बात कह रहा था. इसमें उसने कहा था कि असम को भारत से अलग हो जाना चाहिए तभी वो लोग हमारी बात सुनेंगे. इस वीडियों के सामने आने के बाद उसको पकड़ने के पुलिस लगातार खोजबीन में लगी हुई है.


उधर भड़काऊ भाषण देने के मामले में गिरफ्तार किये गए शरजील इमाम को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि गलत काम करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी को भी देशविरोधी कार्य नहीं करने की इज़ाज़त नहीं है. शरजील इमाम पर लगे आरोपों पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि न्यायालय इस मामले पर निर्णय करेगा.


leave a comment