गाजियाबाद. यूपी के जनपद गाज़ियाबाद में रविवार रात हुए भयावह हादसे में 5 लोग लोगों की मौत हो गयी, जबकि 2 लोग काफी बुरी तरह घायल हो गए है. प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज़ रफ़्तार से आ रहे अज्ञात वाहन और ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में ट्रैक्टर- ट्राली में बैठे 5 लोगों ने दम तोड़ दिया और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जो गाजियाबाद जनपद के संजय नगर अस्पताल में भर्ती है.
कहा ये जा रहा कि इस हादसे में जान गंवाने वाले और घायल हुए सभी लोग मजदूरी करते थे. हादसा मुरादनगर इलाके के नेशनल हाइवे- 58 पर हुआ. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की सूचना पाकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दूसरी तरफ घायलों की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है.
सभी मृतक साहिबाबाद थाना क्षेत्र के निवासी थे. जो काम पर से वापस घर लौट रहे थे. मौत की सूचना पाकर पूरे गाँव में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना की जांच पड़ताल में जुट गयी है.