महिला को मृत समझकर फेंका, होश आई तो पहुंची थाने

29 FEB 2020
384  
0

हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर जिले में एक हैवानियत पार कर देने वाली घटना सामने आया है बता दे कि हाजीपुर में एक महिला को ससुराल वालों ने मारपीट कर अधमरा कर दिया,ज्यादा चोट आने की वजह से  महिला बेहोश हो गई. ससुरालों को समझ में आया कि महिला अब मर चुकी है, इसके बाद घर में अफरा-तफरी मच गई. रात में महिला को मृत समझकर सुल्तानपुर में ले जाकर फेंक दिया, जब महिला होश में आयी तो उसने थाने पहुंची और पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. यह घटना बुधवार की रात की बतायी  जा रही है. 
 
लड़खड़ाते महिला पहुंची गाँव के एक आदमी के घर 
पीड़ित महिला के घर वालों के बयान पर पुलिस ने प्रथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने धर्मपुर रामराय निवासी अखिलेश राय की पत्नी रीता देवी के बयान पर पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ससुर, सौतन और देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 

वही पीड़ित महिला रीता देवी ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2013 में रामश्लोक राय के पुत्र अखिलेश राय के साथ हुई थी. उसकी पांच वर्ष की बेटी रोशनी और छह माह के पुत्र रिशु है. साथ ही उसके पति दो शादी कर रखी है. पति बाहर रहकर मजदूरी करता है. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात सौतन और देवर-ससुर ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. उसके बाद बाइक पर बैठाकर सुल्तानपुर में ले जाकर फेंक दिया, जब महिला को होश आई तक एक व्यक्ति के दरवाजे तक किसी तरह से पहुंची, इसके बाद ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिये सहदेई पीएचसी पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मायके वालों को दी, इसके बाद मायके वाले अस्पताल पहुंच गये.  


leave a comment