राम जन्म भूमि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

09 FEB 2023
101  
0

अयोध्या।-राम जन्म भूमि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार। चेन्नई से गिरफ्तार हुआ है आरोपी। थाना राम जन्मभूमि में चल रही है पूछताछ। खुफिया एजेंसी एसटीएस और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी थाना राम जन्मभूमि कर रहे हैं पूछताछ। 2 फरवरी को राम जन्म भूमि क्षेत्र के रामलला सदर निवासी मनोज कुमार के मोबाइल पर आया था धमकी भरा फोन कॉल। 9999 094 181 नंबर से आया था धमकी भरा फोन। फोन करने वाले ने राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की दी थी धमकी। पकड़ा गया आरोपी लगातार पुलिस को कर रहा है गुमराह।कभी चेन्नई तो कभी महाराष्ट्र बता रहा है आरोपी। बताए गए पते पर पुलिस कर रही है तस्दीक।


leave a comment