भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट हैक करके सहारनपुर के युवक ने बनाए हजारों वोटर आईडी कार्ड

13 AUG 2021
519  
0
  • *भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट हैक करके सहारनपुर के युवक ने बनाए हजारों वोटर आईडी कार्ड, खाते से मिले 60 लाख रुपये*
  • मध्य प्रदेश के एक युवक के इशारे पर काम कर रहा था सहारनपुर का युवक
  • साइबर सेल ने किया गिरफ्तार युवक के बैंक खाते से मिले 60 लाख रुपये

 
*सहारनपुर.* सहारनपुर के एक युवक ने भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट को ही हैक कर लिया. इतना ही नहीं इसने मध्यप्रदेश के रहने वाले अपने एक दाेस्त के साथ मिलकर करीब दस हजार वोटर आईडी कार्ड बना डाले। साइबर सेल की टीम ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बैंक खाते से 60 लाख रुपये मिले हैं। पुलिस ने आरोपी काे न्यायालय के समक्ष पेश किया है। इस गिरफ्तारी के बाद देश की अन्य एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं।

सहारनपुर की साइबर सेल ने जिस युवक को गिरफ्तार किया है उसका नाम विपुल सैनी है। नकुड थाना क्षेत्र के गांव मच्छर खेड़ी के रहने वाले रामकुमार सैनी के बेटे विपुल सैनी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। साइबर सैल के सूत्रों की माने तो पूछताछ में विपुल ने बताया कि मध्य प्रदेश के रहने वाले एक अरमान मलिक के कहने पर उसने भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट को हैक करके वोटर आईडी कार्ड बनाए हैं। विपुल पिछले तीन महीने से भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में घुसपैठ कर रहा था। साइबर सेल का दावा है कि इसने करीब 10 हजार वोटर आईडी कार्ड बनाए हैं।
प्राथमिक पूछताछ के बाद माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश से विपुल को टास्क मिलता था और एक दिन में वह जितने भी वोटर आईडी कार्ड बनाता था उनकी डिटेल रात को अरमान मलिक को भेज दिया करता था। इसी आधार पर उसके बैंक खाते में पैसा आता था। इस मामले में देश की कई बड़ी एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं। अब दिल्ली की जांच एजेंसी इसे पूछताछ के लिए न्यायालय से अनुमति लेकर अपने साथ ले जाएंगे फिलहाल यही माना जा रहा है कि इस पूरे मामले के पीछे देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों का हाथ हो सकता है। दिल्ली की जांच एजेंसियां अब आरोपी को पूछताछ के लिए बी-वारंट पर अपने साथ ले जाने की तैयारी कर रही हैं।

*पुलिस ने रात में ही खुलवाया बैंक*

विपुल की गिरफ्तारी के बाद साइबर सेल ने उसके बैंक खातों की जानकारी लेने के लिए रात में ही बैंक को खुलवाया। इस दौरान जो तथ्य सामने आए उन्हें देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। विपुल के बैंक खाते से करीब 60 लाख रुपये का ट्रांजक्शन मिला। अब पुलिस यह भी पता लगा रही है कि यह पैसा किन-किन स्थानों से विपुल के पास आया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चिनप्पा ने बताया कि आरोपी विपुल सैनी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट को हैक कर रहा था। वेबसाइट में घुसपैठ करके इसने हजारों वोटर आईडी कार्ड बनाए। अरमान मलिक नाम का एक मध्यप्रदेश का युवक इसके साथ मिला हुआ था। पूरे मामले की जांच की जा रही है।


leave a comment