प्रेमी के शादी से इनकार की वजह, प्रेमिका सहित 6 सहेलियों ने खाया जहर; 3 की मौत

09 APR 2022
46  
0
प्रेम-प्रसंग के चलते बिहार के औरंगाबाद में छह सहेलियों ने जहर खा लिया, जिनमें से 3 की मौत हो गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना से पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है.
  • बिहार के औरंगाबाद में हुई घटना
  • पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
  • तीन सहेलियों की हालत गंभीर

औरंगाबाद: वाकई में प्यार अँधा होता है इसका जीता जगाता एक वाकया औरंगाबाद जिले से आया है. जहां प्यार में पद कर एक नहीं छह लड़कियों ने एक के एक जहर खा लिया,बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने पर प्रेमिका और उसकी सहेलियों ने जहर खा लिया, जिनमें से 3 की मौत हो गई और तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. यह घटना कासमा थाना क्षेत्र के चिरैला गांव की है.

शोक में डूबा पूरा इलाका
एक साथ छह लड़कियों के जहर (Poison) खाने से पूरा इलाका शोक में डूब गया है. घटना की वजह पूरी तरह सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते लड़कियों ने इतना खौफनाक कदम उठाया. घटना की सूचना मिलते ही रफीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


भाई के साले से था प्यार!
पुलिस ने बताया कि 6 लड़कियों ने जहर खाया था, जिनमें से तीन की मौत हो गई है. जबकि बाकी तीन का मगध मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक, तीनों सहेलियों की हालत चिंताजनक है. उधर, गांव में चर्चा है कि जान देने वाली लड़कियों में से एक अपने भाई के साले से प्यार करती थी. उसने अपनी सहेलियों के साथ लड़के के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसे उसने रिजेक्ट कर दिया.

सबने खाया बारी-बारी से जहर  
प्रेमी के इनकार से लड़की टूट गई और उसने जहर खा लिया. ये देखकर उसकी बाकी सहेलियां भी खुद को जहर खाने से नहीं रोक सकीं. उन्होंने भी बारी-बारी से विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया. जैसे ही लोगों को इस घटना की जानकारी मिली, सभी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तीन लड़कियों की मौत हो गई. उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया है.


leave a comment