छेड़छाड़ के आरोपियों ने पीड़िता की मां और मौसी को बुरी तरह पीटा, मां की हुई मौत

18 JAN 2020
243  
0

कानपुर. जिले के चकेरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है  जहाँ आरोपियों ने अपनी सनक को पूरी करने के लिए एक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. कहा ये जा रहा है कि अपनी नाबालिग बेटी के साथ छेड़खानी का विरोध करने वाली मां और उसकी मौसी पर आरोपितों ने धारधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. हमले के बाद बुरी तरह से घायल पीड़िता की मां  की मौत हो गयी जबकि उसकी मौसी गंभीर रूप से घायल हो गयी है जिसे इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ पर उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. 

घर में घुसकर किया था हमला 

दरअसल ये पूरा मामला कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ का है जहां पर  9 जनवरी को जरीना और उसकी चचेरी बहन पर आरोपितों ने घर में घुसकर  धारदार हथियार से हमला कर दिया था. आरोपी बबलू, मिंटू और महबूब समेत अन्य लोगों ने लाठी डंडों से व चापड़ से वार करके जरीना और उसकी चचेरी बहन को पीटपीट कर घायल कर दिया था. हमले में बुरी तरह घायल रूबी को जिले के हैलट अस्पताल और जरीना को रामादेवी मेडिकल सेंटर को एडमिट कराया गया था.

2018 में बेटी के साथ किया था रेप का प्रयास 

बता दें कि 2018 में में रूबी की नाबालिग बेटी के साथ मिंटू, महफूज, जमील, आबिद ने छेड़खानी(रेप का प्रयास ) की थी. इसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. कुछ समय जेल में रहने के बाद जमानत पर छूटे आरोपियों ने धीरे- धीरे जरीना के परिवार वालों को परेशान करना शुरू कर दिया. इससे दोनों पक्षों में तनातनी रहने लगी. लेकिन जरीना का भाई आरोपियों के साथ बैठकर शराब पीने लगा. जरीना ने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने पीड़िता के परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. इसकी शिकायत जरीना ने पुलिस से भी की लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. और अगले ही दिन आरोपितों ने कहासुनी के बाद जरीना और रूबी को बुरी तरह लाठी डंडों से पीटने के बाद चापड़ मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद पीड़िता की माँ ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया है जबकि उसकी मौसी की हालत चिंताजनक बनी हुई है. 

तीन को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार 

पीड़िता के परिवारीजनों ने मुख्य आरोपियों समेत अन्य लोगों के खिलाफ थाना चकेरी में छेड़छाड़, जान से मारने के प्रयास सहित कई धाराओं में मामला दर्ज करा दिया है. उधर पुलिस ने कहा कि घटना के तीन दिनों के बाद एक आरोपी महबूब समेत अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि बाकि बचे आरोपियों को पकड़ने के लिए 5 टीमें गठित कर दी गयी है. छेड़खानी का शिकार हुई नाबालिग किशोरी की माँ की मौत की बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.


leave a comment