आजमगढ़. उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ में बेख़ौफ़ बदमाशों ने बारात लेकर दुल्हन के घर जा रहे दूल्हे की गोली मारकर हत्या कर दी. दूल्हे को गोली मारने की घटना आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र की है. गोली लगने से बुरी तरह घायल दूल्हे को आनन- फ़ानन में उसके परिजन इलाज के लिए सीएचसी लेकर गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दूल्हे की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने सीएचसी में जमकर उत्पात मचाया. मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे के परिजनों और बारातियों को शांत कराया. इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से आये थे बदमाश
बता दें कि आजमगढ़ जिले के थाना क्षेत्र मेहनगर के सिंहपुर के रहने वाले युवक सुमित गुप्ता की शादी लालगंज कस्बे निवासी लाल बहादुर गुप्ता की बेटी से होनी थी. दोनों की शादी की तारीख भी लगभग 4 माह पहले तय हो चुकी थी. बीते मंगलवार को दोनों की शादी थी. मगलवार की शाम सुमित गुप्ता की बारात लालगंज कस्बे के लिए निकली. और लालगंज के मसीरपुर तिराहे पर पहुँचते ही बगैर नम्बर प्लेट की गाड़ी से आये बदमाशों ने दूल्हे को गोली मारकर भाग निकले.
मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
जैसे ही बदमाशों ने दूल्हे को गोली मारी मौके मौजूद परिजनों व बारातियों में अफरातफरी मच गई. गोली लगने से घायल दूल्हे को लेकर परिजन सीएससी लालगंज पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी होने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुँचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. हालाँकि अपराधियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.