संभल. संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस को दो बाइक सवार संदिग्ध दिखे जनको देखते ही पुलिस ने रूकने का इशारा किया लेकिन संदिग्ध रूकने के बजाय भागने लगे और पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश भी की. कई मामलों में वांछित बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. जिसमें एक सिपाही घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. जिससे एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला. पुलिस ने घायल बदमाश के पास से बाइक, तमंचा व तीन कारतूस बरामद किए है. जख्मी सिपाही व बदमाश को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जहां से घायल बदमाश और पुलिसकर्मी योगेश को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.
कई और मामले में भी आरोपी है घायल बदमाश
पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश तौफीक को गोली लग गयी, जबकि आरोपी द्वारा की गई फायरिंग में पुलिसकर्मी योगेश भी घायल हो गया. इसी बीच पुलिस को चकमा देकर एक बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहा. एसपी यमुना प्रसाद के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाश तौफीक पर विभिन्न थानों में कई लूट के अलावा दर्जनों की संख्या में आपराधिक मुकदमे दर्ज है. और गैंगस्टर भी उसपर पहले से लगा हुआ है.