हथिगाई पंचायत में जीरो टिलेज मशीन से गेहूं की बुवाई शुरू
रिपोर्ट -परडमानन्द पाण्डेय
बड़हरिया/सिवान-बड़हरिया प्रखंड के हथिगाई पंचायत के हथिगाई गांव में सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह के देखरेख में आत्मा के सौजन्य से कृषक हित समूह के किसान लक्ष्मण प्रसाद,रविंदर प्रसाद,पार्वती देवी, के खेत में जीरो टीलेज मशीन से बिना जुताई किऐ निचले और जल जमाव,नमी युक्त खेतो में गेहूं कि बुवाई कराईं गयी।सतीश सिह ने बताया कि पहले बीज को उपचारित करते है । फिर उसके बाद बिना जुताई किए खेतो में गेहूं की बुवाई कराई की जाती है। जीरो टीलेज मशीन से बुवाई कराने से किसान भाईयों को समय और लागत की बचत होती है। साथ ही खाद,बीज ,व अन्य खर्च भी कम लगता है । क्योंकि किसान भाई जल जमाव खेत को बुवाई से पहले चीर कर छोड़ देते हैं कि खेत थोड़ा सूख जाऐ फिर वह उसके बाद खेत में गेहूं की बुवाई करते हैं। जिससे गेहूं कि बुवाई 15 से 30 दिन देरी से होती है। इससेे किसान के उत्पादन में 10 से 12 प्रतिशत कि कमी आती है। जीरो टिलेज मशीन से गेहूं की बुवाई कराने से 5000 से 7000 रुपये प्रति एकड़ कि बचत होती है।
जबकि पडरौना खुर्द पंचायत के मीर सुरहिया गांव में जीरो टीलेज मशीन से गेहूं बुवाई के लिए आसिम अली और अन्य किसान के खेत का निरीक्षण किया गया।