आकास्मिक फसल योजना अन्तर्गत मक्का बीज कि बुवाई कराते कृषि पदाधिकारी

08 NOV 2020
133  
0

रिपोर्ट-परमानन्द पाण्डेय

बड़हरिया सिवान-बड़हरिया प्रखंड के पकड़ी पंचायत के गौसीहाता गांव में आत्मा के सौजन्य से  गठित किसान सेवा केंद्र कृषक हित समूह के किसान रामाशंकर प्रसाद सिंह के खेत में आकस्मिक फसल योजना अंतर्गत दिए गए मक्का की बीज  और आलू की बीज में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक डॉ सतीश कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह के देखरेख में जैविक विधि से बुआई कराई गई । मक्का एवं आलू फसल के बीज लगाने की विधि तथा उसकी खेती के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी गई।सतीश सिंह ने बताया कि मक्का का बीज को सर्वप्रथम मक्का बीज को बेस्ट डी कम्पोज़र  से उपचारित किया गया ।उसके बाद  बीज की बुवाई कराई गई।सतीश जी ने बताया कि आलू के बीच में मक्का की खेती करने से किसानों को दोहरा लाभ मिलता है। साथ में जो भी खाद किसान देते हैं उसे दोनों फसल  मिलकर ग्रहण कर लेते हैं जिससे फसल में कीडे और बिमारी का भी प्रकोप कम होता है।
पदाधिकारियों ने इन्हीं खेत में लगे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत ड्रिप सिंचाई ,तथा बागवानी योजना अंतर्गत केले लगे पौधे का भी निरिक्षण किया गया।
किसान सेवा केंद्र कृषक हित समूह के किसान रमाशंकर प्रसाद सिंह, मोहम्मद इसराइल, असददुल्लाह मंसूरी, के द्वारा बताया गया कि जब से आत्मा सिवान के द्वारा ( केवल तीन माह हुआ) कृषक हित समूह का गठन हुआ है तब से कृषि विभाग के पदाधिकारी किसानों  को घर बैठे सभी योजनाओं की जानकारी और  लाभ किसानों को आसानी से मिल रहा है।


leave a comment