सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक नाव पलट गई. ओबरा थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव में राखी पुल के पास रेणु नदी कल दिन सोमवार की शाम नदी में नाव पलटने से 2 महिलाओं की जान चली गई. जिसे मंगलवार को NDRF और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनो महिलाओं का शव बरामद कर लिया गया. और बाकि 9 लोगों को स्थानीय लोगों पर ग्रामीणों की मदद से तकाल बाहर निकाल लिया गया था. नाव में आठ महिला सहित 11 ग्रामीण सवार थे
SDM सदर यमुनाधर चौहान ने जाँच के बाद बताया कि दोनों मृतक महिलाओं की पहचान राजकुमारी और प्रभावती के रूप पता चली है.महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. और 7 लोंगो को चोपन CHC और एक को ओबरा परियोजना के अस्पताल में भर्ती कराया गया. ख़बरों के अनुसार, गुड़ुर गांव के 11 ग्रामीण ओबरा में कामकाज और बाजार में खरीदारी के सिलसिले में आए थे.
सोमवार शाम को वापसी के दौरान जैसे ही नाव बीच धारा में पहुंची उसने अपना नियंत्रित खो दिया. यह देखते ही नाव चालक कूदकर भाग गया. घाट पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को इस मामले की सुचना दी. आसपास के लोग भी सूचना पाते ही मौके पर पहुंच गए.