सीतापुर : दर्दनाक सड़क हादसे में 3 की मौत, कार के उड़े परखच्चे

31 JAN 2020
189  
0

सीतापुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में बीते रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसा इतना भीषण था कि तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि कार में बैठी मासूम बच्ची फिलहाल सुरक्षित है. दुर्घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया. पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना की सूचना पाकर मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

 
दीवार में जा घुसी कार 

कार दुर्घटना का ये पूरा मामला लहरपुर कोतवाली के एक गाँव नियामपुर की है. मिली जानकारी के अनुसार कार सवार सभी लोग एक शादी समारोह से होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रोड के किनारे स्थित एक दीवार में जा घुसी. इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने कार से कार सवारों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुँचाया.
  
घायलों को भेजा गया लखनऊ 


कार दुर्घटना में तौसीफ, तनवीर और आरिफ की मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल अनिल को इलाज़ के लिए लखनऊ भेज दिया गया है. एक अन्य घायल का इलाज़ जिला अस्पताल में चल रहा है. जबकि कार सवार संतोष प्रजापति को हल्की चोटें आयी हैं जिन्हें प्राथमिक इलाज़ के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है. हालांकि पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है.


leave a comment