बिहार :- भागलपुर में गंगा नदी में नहाने गए इंजीनियरिंग के 5 स्टूडेंट डूब गए.इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची SDRF की टीम छात्रों को तलाशने में जुटी हुई है. घटना भागलपुर जिले के जीरोमाइल थाना इलाके की है. जहां इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे गंगा नदी में 5 छात्र डूब गए. जिसमें से 3 स्टूडेंट तैरकर नदी से बाहर निकल गए. हालांकि 2 छात्र अभी भी लापता बताये जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक सभी स्टूडेंट नदी में नहाने गए थे. इस दौरान वे लोग काफी गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगे. जिसमें से 3 बच्चे तो तैरकर बाहर निकल गए, मगर दो बच्चे लापता हो गए. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने फोन कर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. पुलिस ने बताया कि लापता दोनों छात्रों को SDRF की टीम तलाश रही है. उन्होंने आगे बताया कि ये सभी स्टूडेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में ही पढ़ाई करते हैं.